logo

*एमपी आरडीसी एकीकृत बैरियल हनुमना में*अव्यवस्था का आलम**जिम्मेदारों की लापरवाही सामने आई है*





हनुमना मऊगंज।।

खबर मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के अंतर्गत हनुमना एमपी आरडीसी एकीकृत बैरियर कैंपस में भारी अनियमितता देखने को मिली रही है।जो कैंपस के सड़क की हालत अपने भाग्य पर आंसू बहा रहा है जो आए दिन वाहन चालकों का नए-नए टायर ब्लास्ट हो रहा है और मोटर मालिकों का कहना है कि कांटे पर 160 रुपए वाहनों से लिया जाता है तो वह पैसा किस बात का लिया जाता है ना तो इसका जवाब किसी के पास नही होता जो कैंपस के अंदर पानी एवं टॉयलेट तक की व्यवस्था नहीं होती है जबकि गर्मी अभी शुरुआत है तो पानी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।आगे मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि ओवरलोड की हुई गाड़ियां डीओ के माध्यम से भी निकल जाती है जिससे सड़क के परखच्चे उड़ रहे हैं और तो और सेंटर लाइन में एमपी आरडीसी के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली में लगे हुए देखा जा सकता है आगे बताया गया है।कि कैम्पस में एक भी गार्ड नहीं उपलब्ध है और न हीं सफाई कर्मचारी तक की व्यवस्था नहीं है जिससे इन्हीं के कारण ट्रकवालों के साथ चोरी की वारदातें होना एक आम सी हो गई है जो लाइट तक की व्यवस्था नहीं है जो रात में देखा जाए पूरे कैंपस में अंधेरा छाया रहता है मजे की बात यह है कि एमपी आरडीसी के सी, पी, एम,से पूछा जाए तो 160 रुपए कांटे पर ड्राइवर से लिया जाता है किस बात का लिया जाता है ना तो पानी की व्यवस्था है ना टॉयलेट की व्यवस्था है ना तो कोई कैंटीन की व्यवस्था है तो किस बात का लिया जाता है तो सी , पी, एम,द्वारा जवाब देने में असमर्थता दिखाते हैं जो देखा जाए तो ड्राइवर के साथ बड़ी बदसुलूकी हो रही है।

4
188 views